चंदवारा:-प्रखंड के बांझेडीह फोरलेन नंदनगर रोड स्थित संजीवनी अकादमी में शिक्षक दिवस पर एक समारोह आयोजित कर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर निदेशक – सह -प्राचार्य संजीव कुमार ने विद्यालय शिक्षकों के साथ माल्यार्पण करके व केक काटकर किया।
कौन कौन मौजूद
वहीं सभी वर्ग के वर्ग मॉनिटर , विवेकानंद सदन, अंबेदकर सदन,दयानंद सदन , सुभाष सदन के कप्तान व उपकप्तान ने डॉ. कृष्णन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
क्या क्या हुआ समारोह
मौके पे छात्राओं ने सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर और आरती उतारकर शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गान की प्रस्तुति दी।
विद्यालय ने क्या कहा
विद्यालय निदेशक श्री कुमार ने कहा कि भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन।उनके जन्मदिवस पर भारत में मनाया जाता है शिक्षक दिवस।
कौन थे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
स्वतंत्रता के बाद भारत में आधुनिक शिक्षा की नींव रखने में किया था बड़ा योगदान। एक शिक्षाविद् के रूप में, वे संपादन के पैरोकार थे और एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और सबसे बढ़कर एक महान शिक्षक थे।
एक महान दार्शनिक और राजनेता, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत की शिक्षा प्रणाली को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बच्चों ने कैसे मनाया शिक्षक दिवस
वही बच्चों ने शिक्षकों को उपहार देकर शिक्षकों को सम्मानित किया।विद्यालय संरक्षक मनोज कुमार मोदी ने विद्यालय के तरफ से उपहार देकर शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हेड बॉय पियूष और हेड गर्ल ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र कुंदन,मन्नू,आशीष, खुशी, शैल्य, स्वयं प्रभा,सनी,बिट्टू,अर्जुन ,सृष्टि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मौके पे विद्यालय विद्यालय संरक्षक मनोज कुमार मोदी,शिक्षक सुमित साव, देवाशीष कुमार, सिम्पी मोदी,निशा वर्णवाल, विशाखा गुप्ता अभिभावक लखन शर्मा,संतोष मोदी आदि मौजूद थे।