कोडरमा। कोडरमा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या -1के बाहरी हिस्से में कूड़े-कचरे एवं गंदगी का अंबार लगा है।
उक्त परिसर जो कि कोडरमा स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में स्थित टिकट घर के पूर्व में 20मी कीदूरी पर स्थित खुला भाग है। यहाँ लोग मूत्र त्याग करने जाते हैं। उक्त स्थल जो कि कूड़े-कचरे एवं गंदगी से भरा हुआ है इस स्थान से
दुर्गंध आसपास व्याप्त हो रहा है।
इस स्थल के सामने कोडरमा स्टेशन से झंडा चौक की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित है वहां नगर पर्षद झुमरीतिलैया द्वारा निर्मित शौचालय एवं खराब चापानल जो कि रखरखाव एवं देखभाल के अभाव में गंदगी एवं दुर्गंधयुक्त है कुल मिलाकर उक्त स्थल आसपास के वातावरण एवं पर्यावरण को दूषित कर रहा है।इसे स्वच्छ करने हेतु न तो नगर पर्षद झुमरीतिलैया के अधिकारियों ने कभी ध्यान दिया और न ही रेलवे विभाग , कोडरमा स्टेशन के सफाई कर्मचारियों ने। जिसके फलस्वरुप प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का मज़ाक़ बन कर रह गया है।
अत: डीआरएम धनबाद को अतिशीघ्र संज्ञान लेकर कोडरमा स्टेशन के उक्त परिसर को साफ-सफाई करवाने की आवश्यकता है।