झुमरीतिलैया कोडरमा प्रखंड स्थित तालाब पार्क में गंदगी एवं मच्छरों का जमाव है।इस तालाब पार्क में लगाये गये व्यायाम करने हेतु उपकरण जर्जर एवं पुराने हो चुके हैं।
देख-रेख एवं रख-रखाव झुमरीतिलैया नगर पर्षद से की जाती है। परंतु नगर पर्षद के द्वारा न तो नियमित रूप से पार्क की सफाई करवाई जाती है और न ही तालाब की गंदगी तथा खर-पतवार को हटवाया जाता है। जिसके फलस्वरुप तालाब पार्क के आसपास मच्छरों एवं कीड़े मकोड़े का प्रकोप बढ़ गया है।
नगर पर्षद झुमरीतिलैया के द्वारा उक्त तालाब पार्क में नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नहीं करवाया जाता है। पार्क के चारों ओर लगे स्ट्रीट लाइट भी लगभग खराब हो चुके हैं।
उक्त तालाब पार्क में प्रतिदिन आसपास के लोग सुबह -शाम घूमने तथा योग-व्यायाम करने आते हैं। परंतु तालाब पार्क की जर्जर एवं बजबजाती गंदगी को देखकर मन मसोस कर चले जाते हैं।
इस वर्ष औसत से न्युनतम वर्षा होने के फलस्वरूप झुमरीतिलैया नगर में डेंगू एवं मलेरिया के मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
अतः:नगर पर्षद झुमरीतिलैया को अतिशीघ्र संज्ञान लेकर इस तालाब पार्क को नियमित रूप से साफ-सफाई एवं रखरखाव की जरूरत है।