कोडरमा 5/दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोडरमा आगमन के पश्चात जनता से यह कहा कि हमारी नीति और नीयत एक है।हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं।
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से दलित, किसान, मजदूर, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही है।
वे मंगलवार को कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने अभ्रक व्यवसाय को पुनः शुरू करने की भी बात कही।
मुख्यमंत्री ने मौके पर 4.33अरब रूपए की 194योजनाओं की सौगात कोडरमा वासियों को दी । इसमें 1.24अरब रूपए की 175योजनाओं का उद्घाटन और 3.09 अरब रूपए की 19योजनाओं की नींव रखी गई। वहीं विभिन्न योजनाओं कए19,033 लाभुकों को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने हेतु लाभुकों के बीच करीब 10..50करोड़ रूपए की परिसंपत्ति बांटी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने लक्ष्य रखा है कि वर्ष 2025तक झारखंड के साथ लगे पिछड़ेपन के टैगको समाप्त करेंगे एवं विकास की गंगा बहायेंगे।
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत शिविरों से दूर -दराज के ग़रीबों की समस्याओं और उनकी तकलीफों की सच्चाई सरकार के सामने आ रही है। उनके मिले आवेदनों के आधार पर उनकी समस्याओं का अतिशीघ्र निपटारा किया जायेगा।