JSSC: पंचायत सचिवों की नियुक्ति 24 मई को,

0 minutes, 3 seconds Read

Jharkhand panchayat sachiv niyukti झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कुछ दिन पहले ही जारी किए गए झारखंड पंचायत सचिव परीक्षाफल में चयनित किए गए पंचायत सचिवों को नियुक्ति के संबंध में पंचायत राज विभाग के उपनिदेशक  संदीप दुबे द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है।

सभी उपायुक्त झारखंड खूंटी जिला को छोड़कर विषयक पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति के संबंध में प्रसंग झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का पत्रांक 916 दिनांक 9 मार्च 2023 हेतु।

Whatsapp Group

अपने पत्र में उप निदेशक संजीव दुबे द्वारा कहा गया है कि निर्देशानुसार उपयुक्त विषय के संबंध में कहना है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के प्रसांगिक पत्र के द्वारा विज्ञापन संख्या 1/ 2017 (नियमित रिक्ति) एवं 2 /2017( बैक लॉग रिक्ति) के आलोक में इंटरमीडिएट स्तर पर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2017 नियमित एवं ब्लॉक के राज्य सूची के आधार पर पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त हेतु अनुशंसित की गई है।

See also  JSSC 26001 शिक्षक भर्ती में नया बदलाव, लिंक फिर से खोला गया

अनुशंसा के आलोक में पंचायत सचिव पर नियुक्ति हेतु निम्न वक्त कार्रवाई करने की कृपा की जाए। साथी साथ कुछ निर्देश भी दिए गए हैं।

1.पंचायती राज विभाग ने जिले के लिए अभ्यर्थियों की सूची एवं फोल्डर प्राप्त करने हेतु दिनांक 16 .05.2023 को दो राजपत्रित पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति करने की कृपा की जाए। फोल्डर ले जाने हेतु पदाधिकारी दोहरे ताला सहित उचित आकार का बक्सर लेकर आएंगे। जिला फोल्डर की संख्या पत्र के साथ संलग्न है।

2.आयोग के पत्र की कंडिका 3 आलोक में अनुशंसित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच दिनांक 22/05/2023  के पूर्व कर ली जाए ।

3.अनुशंसित अभ्यर्थियों को रांची में दिनांक 24 /05/2023 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है ।जिसकी विस्तृत सूचना अलग से प्रेषित की जाएगी।

See also  झारखंड के स्कूल में "जय श्री राम" कहने मात्र से पूरा स्कूल बंद

पकड़ भारत के editor-in-chief राजेश ओझा द्वारा पहले एक लेख में बताया गया था कि झारखंड में चयनित पंचायत सचिव की नियुक्ति इसी महीने में कर दी जाएगी ।खबर को पुख्ता झारखंड सरकार के उपनिदेशक संदीप दुबे कर दिया गया है ।

झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों में चयनित पंचायत सचिवों को 24 मई 2023 को शानदार कार्यक्रम के तहत नियुक्ति दी जाएगी ।

पकड़ भारत के जितने भी खबर है अभी तक शत-प्रतिशत सही हुए हैं। विश्वास बनाए रखें । झारखंड के सभी  पाठक को पकड़ भारत  को इसी तरह साथ देकर विश्वास बनाए रखें ।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *