परीक्षार्थी बनकर उदाहरण बने, अब बच्चों को देते हैं उच्च कोटि की शिक्षा

author
0 minutes, 3 seconds Read

DEEPAK SAHU शिक्षक का व्यक्तित्व प्रभावशाली होने के लिए उसका बाहरी स्वरूप अध्यापक के सम्मान ही होना आवश्यक है। इस कथन को सही साबित करते हैं दीपक साहू।

दीपक साहू पहले उदाहरण बने ताकि आज के प्रतियोगी दौर में बच्चों को बता सके यदि मैं कर सकता हूं तो आप क्यों नहीं। दीपक सर ने रेलवे एनटीपीसी, रेलवे दरोगा,झारखंड दरोगा, पंचायत सचिव,  7 वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा के साथ-साथ अन्य  कई परीक्षा में सफल होने के बाद मन में सुदृढ़ विचार रहा कि जो कठिनाई परेशानी मैंने झेली  है प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे गरीब बच्चों को ऐसी कठिनाई और परेशानी नहीं होने दूंगा।

Whatsapp Group
See also  झारखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय अगले आदेश तक रहेगी बंद

मन में सुदृढ़  के साथ नौजवान  शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। दीपक साहू के मित्र बताते है कि  दीपक का शुरू से ही बच्चों के पढ़ाने में  रुचि रहा है। इसीलिए वे मास्टर्स इन ज्योग्राफी किए बाद में पीएचडी की पढ़ाई पूरी ली।

वर्तमान समय में डिजिटल माध्यम से यूट्यूब पर NEXT TARGET PSC संस्थान पर पढ़ाते हैं। वह 5 वर्षों से नागपुरी भाषा में संबंधित विषयों को बहुत सरल भाषा में पीसीएस जे एस एस सी की तैयारी कर रहे बच्चों को ज्ञान देते हैं।

See also  झारखंड टीचर रिक्रूटमेंट झारखंड में 26000 शिक्षकों की भर्ती का ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन, साथ ही जाने किन बातों का ध्यान रखना है

पकड़ भारत की टीम के तरफ से  शिक्षक दीपक साहू जो पहले उदाहरण बनकर अब बच्चों को पढ़ा रहे हैं शुभकामनाएं।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *