IND VS SL Asia cup 2022 : एशिया कप 2022 आज भारतीय टीम (Team India) सुपर 4 राउंड में अपना दूसरा मैच खेलेगी. पहला मैच पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम के लिए जीतना बहुत जरूरी हो गया है. अगर यह मैच नहीं जीती तो टीम इंडिया के लिए फाइनल मेँ पहुंचना बहुत मुश्किल हो सकता है.
वहीँ श्रीलंका की बात करे तो श्रीलंका ने पहले मैच अफगानिस्तान से जीत , दबाब भारतीय टीम पर बना दिया है. अगर श्रीलंका आज का मैच जीत लेती है तो एशिया कप फाइनल मेँ खेलने का दावा और भी मजबूत हो जाएगा.
पिच और वेदर रिपोर्ट : भारत और श्रीलंका का मैच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियममेँ खेला जाना है. आज के मैच मेँ औंसका प्रभावदेखनेकोनहीं मिलेगा, ऐसा अनुमान है . आकड़ो मेँ इस स्टेडिम मेँ बाद मेँ बैटिंग करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहता है . इस ग्राउंड मेँ पिछले 19 मैच मेँ 17 मैच बाद मेँ बैटिंग करने वाली टीम जीती है .
आकड़ो को देखते हुए टॉस अहम साबित हो सकता है . इस ग्राउंड पर 180+ रन भी आसानी से चेस हो जाता है . ऐसे मेँ टॉस बहुत अहम साबित हो सकता है .
मौसम की बात करे तो दुबई मेँ बहुत गर्मी है, यहाँ मैच के दौरान बहुत ही गर्मी होती है , तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बनेरहने की संभावना है.
पॉसिबल प्लेइंग 11 भारतीय टीम मेँ पिछली बार ऋषभ पंत ,रवि विश्नोई और दीपक हुड्डा को मौका मिला था . आज के मैच मेँ पंत के जगह कार्तिक को मौआ मिलेगा. वहीँ आवेश खान का वापसी भी तय है. श्रीलंका टीम मेँ फेरबदल संभव बहुत कम है.
- टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान ), के राहुल, विराट कोहली ,सूर्य कुमार यादव , हार्दिक पंड्या , दिनेश कार्तिक , अक्षर पटेल , भुबनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह युजवेंद्र चहल , आवेश खान