Daksh एक एडवांस सुपरवाइजरी मॉनिटरिंग सिस्टम है भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने गुरुवार को इसकी शुरुआत की। दक्ष सिस्टम के द्वारा निगरानी संबंधी प्रक्रिया और मजबूत होने की उम्मीद है
आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि RBI द्वारा निगरानी गतिविधियों में मजबूती लाने के लिए कई कदम उठाया गया है। इसी कड़ी में दक्ष (Daksh)एक मजबूत कड़ी है।
क्या है DAKSH सिस्टम /WHAT IS DAKSH
दक्ष एक मोबाइल एप्लीकेशन है। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा लांच किया गया है आरबीआई द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी दक्ष के द्वारा किया जाएगा। जिससे आरबीआई की गतिविधियों को और मजबूती मिलेगी।
RBI launches Daksh Daksh is advance supervisory monitor system
क्यों जरूरत पड़ी DAKSH APPLICATION
भारतीय रिजर्व बैंक भारत के बैंकों को अपने हाथ में रखना चाहता है। भारत के बैंक को अपने निगरानी से जोड़ें बैंकों को और मजबूती और शक्ति देने के लिए इस एप्लीकेशन की आवश्यकता हुई।
क्या करेगा DAKSH
RBI द्वारा लॉन्च किया गया यह दक्ष एक सुपरटेक एप्लीकेशन है जो कहीं भी और किसी भी सुरक्षित एक्सेस संभव बनाने वाले एक प्लेटफार्म के माध्यम से निर्विरोध संचार निरीक्षण प्लानिंग और क्रिया निबंध साइबर क्राइम घटना की सूचना और विश्लेषण जैसे कार्य संपादित कर सकता है यह निगरानी सिस्टम अपने नाम के अनुरूप है अपनी क्षमता और प्रभावी ढंग से कार्य करने में सक्षम है।