कोडरमा पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया थाना काण्ड संख्या-102/2024, दिनांक-04.05.2024 धारा-379 भा०द०वि० के आप्राथमिकी अभियुक्त विशाल कुमार राम, पे०-संतोष राम, पता-लेंगरापीपर, थाना-डोमचांच, जिला-कोडरमा के घर पर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
जिसके निशानदेह पर तिलैया एवं अन्य थाना के मोटरसाईकिल चोरी से संबंधित कई काण्डों का उद्भेदन हो पाया। छापामारी के क्रम में डोमचांच जंगल एवं गझंडी जंगल से चोरी के 05 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया एवं मोटरसाईकिल चोरी के विभिन्न काण्डों के 04 अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में विधि-सम्मत आवश्यक कार्रवाई की गई ।
गिरफार अभियुक्त में 1. विशाल कुमार राम, पे०-संतोष राम, पता लेंगरापीपर, थाना-डोमचांच, जिला-कोडरमा। 2. सुमित कुमार, पिता-दीपक राम, पता लेंगरापीपर, थाना-डोमचांच, जिला-कोडरमा। 3. विक्की कुमार, पिता-रघु राम, पता लेंगरापीपर, थाना-डोमचांच, जिला -कोडरमा। 4.अमित कुमार, पिता -लालो साव, सा०-गझंडी, थाना- डोमचांच, जिला-कोडरमा। 5. प्रेम चंद, पिता-प्रकाश चौधरी, सिकोडीह, थाना-मुफ्फसिल, जिला-गिरिडीह है। जप्त समाग्री में –1. काला रंग का अपाची मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट का जिसका इंजन नम्बर -AE8NP2114087, चेचिस नम्बर- MD634BE832N14301, 2. काला रंग का हिरो स्पलेण्डर मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट का जिसका इंजन नम्बर- HAIIEYMHF87766, चेचिस नम्बर- MBLHAW128MHFB2615, 3. सिल्वर रंग का रॉयल इनफिल्ड मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट का जिसका इंजन नम्बर U3S5CIJA273945, चेचिस नम्बर- ME3U355C1JA604884, 4. काला रंग का बुलेट बिना नम्बर प्लेट का जिसका इंजन नम्बर -U3S5CIHF085, चेचिस नम्बर ME3U3S5C1HF921542 । 5.नेवी ब्लू एवं काला रंग का बुलेट बिना नम्बर प्लेट का जिसका इंजन नम्बर-U3S5CIHD514336, चेचिस नम्बर ME3U3S5C1HD862899, छापेमारी दल में शामिल अधिकारी पु०उपा० जीतवाहन उराँव, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, कोडरमा। पु०नि० विनय कुमार, पु०नि०-सह थाना प्रभारी, तिलैया। पु०अ०नि० प्रेम कुमार, थाना प्रभारी, डोमचांच । पु०अ०नि० अब्दुल्लाह खान, तकनिकी शाखा, कोडरमा। पु०अ०नि० बब्लु कुमार, तिलैया थाना। तकनिकी शाखा के कर्मी एवं थाना के सशस्त्र बल थे।