Atal Bihari Vajpayee भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें से पूर्व भाजपा नेता Atal Bihari Vajpayee को याद किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर भाजपा के तमाम बड़े नेता पहुंचे।
पहली बार अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि कार्यक्रम में एनडीए के सभी दलों के नेताओं को न्यौता भेजा गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम बड़े नेताओं ने वाजपेई की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
Atal Bihari Vajpayee पुण्यतिथि में कौन-कौन शामिल हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर अटल समाधि पर पहुंचकर फूल चढ़ाए और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू भी कार्यक्रम में नजर आए।उन्होंने भी इस मौके पर बाजपेई को श्रद्धांजलि दी।
बीजेपी की तरफ से न्यौता मिलने के बाद एनडीए के तमाम बड़े नेता भी समाधी स्थल कार्यक्रम में पहुंचे। एनडीए के घटक दल के नेता जीतन राम मांझी सुदेश महतो थंबई दुरई शिवसेना से प्रफुल्ल पटेल संगमा अनुप्रिया पटेल भी इस कार्यक्रम में पहुंची।
इसके अलावा भी कुछ और एनडीए नेताओं ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पांचवीं पुण्यतिथि पर उसके समाधि स्थल सदैव अटल का कार्यक्रम रखा गया। जहां पर अटल बिहारी वाजपेई की बेटी नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अनुराग ठाकुर भी पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत किया।
बिहार के सीएम और एनडीए के पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेई के समाधि स्थल पर पहुंचे और पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि दिए।