SURYA GRAHAN 2022 : साल में चार ग्रहण देखने को मिला। पहला ग्रहण अप्रैल में सूर्य ग्रहण था दूसरा ग्रहण मई में चंद्र ग्रहण था जो भारत में नहीं दिखाई दिया।
तीसरा ग्रहण लगने वाला है अक्टूबर कार्तिक मास कृष्ण पक्ष अमावस्या के दिन जो भारत में दिखाई पड़ेगा।
सूर्य ग्रहण का समय कब होगा ?
25 अक्टूबर भारत में दिखाई देने वाला सूर्य ग्रहण की समय सीमा 4:29 शाम ।
सभी देशों का समय अलग अलग होगा। अक्षांश और देशांतर की वजह से ग्रहण का काल अलग-अलग समय पर रहेगा
झारखंड में ग्रहण का समय 4:42 से आरंभ होकर 5:14 तक रहेगा। अंतिम 5:22 तक रहेगा। कुल मिलाकर यह ग्रहण 40 मिनट का होगा।
यह भी देखे जाति व आवासीय
पुरोहितों के अनुसार 40 मिनट में भगवान का नाम कीर्तन एवं जागरण करने से फायदा मिलेगा। पंचांग के अनुसार देखे तो कार्तिक अमावस्या तिथि में आने दीपावली की तिथि के समय इस ग्रहण का सूतक लगने वाला है।
यह खंडग्रास सूर्यग्रहण है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राहु केतु जब सूर्य का ग्रहण करने वाले होते हैं तो इस वजह से सूर्य ग्रहण लगता है। इस ग्रहण की कथा समुद्र मंथन से निकलने अमृत के वितरण से जुड़ी हुई है।
यह सूरज ग्रहण बहुत ही खास है क्योंकि दिवाली के दिन यह पिछले 50 वर्षों में नहीं देखा गया ।