NH हाईवे पर नहीं लगेगा टोल टैक्स सिर्फ जानना होगा नियम

author
0 minutes, 1 second Read

केंद्र सरकार जल्दी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर कार चलाने पर टोल टैक्स में पॉलिसी नई करने जा रही है। खबर के मुताबिक पॉलिसी लागू होने के बाद हाईवे पर टोल टैक्स की दरें कम हो जाएंगे।

खबर के मुताबिक अगर आप छोटी कार का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत ही जल्द खुशखबरी आने वाली है। सरकार नई टोल टैक्स पॉलिसी में छोटे वाहनों पर टोल की दरें कम करने   जा रही हैं। दरअसल छोटे वाहनों से टोल रोड पर कम टूट फुट होती है।

Whatsapp Group

इसके लिए छोटे कारों को फायदा मिल सकता है। नई नीति के तहत दो बातों पर विशेष गौर किया जाएगा। वाहन जितना छोटा होता है उस सड़क पर उतना ही कम दबाव डालता है ।

See also  कोडरमा के पूर्व उपायुक्त आदित्य रंजन ने नवनियुक्त उपायुक्त मेघा भारद्वाज को दिया पदभार, भावुक क्षण

वही वहां जितना बड़ा होता है सड़कों पर दबाव ज्यादा डालते हैं और उसकी क्षमता भी उतनी ही ज्यादा होती है सड़क को तोड़फोड़ करने के लिए।

यह भी देखे जाति व आवासीय

इसके अलावा पॉलिसी में नया जीपीएस(GPS) आधारित टोल सिस्टम शामिल किया जाने का आसार  है। जिसके तहत किसी तरह का वाहन नेशनल हाईवे एक्सप्रेस वे पर कितने किलोमीटर का उपयोग करता है। इसके हिसाब से टोल टैक्स वसूला जाएगा। कुल मिलाकर कहें कि छोटे वाहनों के लिए आने वाले समय में टोल के हिसाब से चांदी होने वाली है या यू कहें फायदा होने वाला है।

See also  संगीत नाटक एकेडमी की अध्यक्षा डॉ. संध्या पुरेचा पहुँची प्रख्यात खोरठा गीतकार विनय तिवारी के घर

सबसे ज्यादा प्राइवेट गाड़ियों को इससे फायदा मिलने वाला है। क्योंकि टोल टैक्स के अगल-बगल कि जितने भी गाड़ी हैं उन्हें बार-बार जाने से टोल टैक्स देना होता था इसे उन्हें अब छुटकारा मिल जाएगा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *