Ram setu ने मचाया धमाल अक्षय कुमार का दिवाली तोफा Review 2022

0 minutes, 12 seconds Read

Ram Setu BOLLYWOOD movies Ram Setu बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई। या फिल्म अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस मूवी के प्रोड्यूसर करता अरुणा भाटिया विक्रम मल्होत्रा है।

राम सेतु बॉलीवुड मूवी में अक्षय कुमार जैकलिन फर्नांडीस नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं। या मूवी 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई। अक्षय कुमार के द्वारा या मूवी लोगों के लिए दिवाली गिफ्ट के रूप में साबित हो रही है।

Whatsapp Group

लोगों को पसंद आ रही है अक्षय की फिल्म 

राम सेतु मूवी सीन

अक्षय कुमार की एक्टिंग और लुक की तारीफ है फैंस कर रहे हैं। फिल्म का वीएफएक्स स्टोरीलाइन क्लाइमैक्स और ग्राफिक डिजाइन दर्शकों को बहुत ही ज्यादा भा रही है।

See also  वेलकम टू उत्तराखंड' में नज़र आएंगे अभिनेता धर्मेंद्र सिंह

रामसेतु में अक्षय कुमार एक पुरातत्व विशेषज्ञ बने हैं। अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्टेड इस मूवी में ram Setu की कि सच्चाई को लेकर के कहानी है।

Ram setu movie के शुरुआती रिएक्शन में अक्षय कुमार का फैन फॉलोइंग और बढ़ गया है लोगों को यह फिल्म बहुत ही पसंद आ रही है

Ram Setu movie collection first day

Bollywood Hangama के अनुसार शुरुआती दौर में टिकटों का मारामारी हो रहा है। ब्लैक में टिकट खरीद कर लोग देखना पसंद कर रहे हैं लोगों का रिएक्शन बहुत ही पॉजिटिव है। ट्विटर में जिस तरह से ट्रेनिंग चल रहा है उसमें रामसेतु मूवी का सीन जबरदस्त और सब लोगों को आकर्षित कर रहा है। अभी तक कलेक्शन के बारे में कुछ अनुमान नहीं किया गया है लेकिन यह करोड़ों में कलेक्शन जरूर करेंगे।

See also  अभिनेता सोनू सूद को रेलवे ने लगाया फटकार, सोनू सूद ने मांगी माफ़ी

 

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *