कोडरमा जयनगर पश्चिमी पंचायत इरगोबाद वार्ड नं 14 वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नेजाम अंसारी ने उपायुक्त कोडरमा को आवेदन देकर जयनगर अंचल कार्यालय में कार्यरत बड़ा बाबू राकेश राय पर आरोप लगाया.
आवेदन में क्या रूप लगाए
कहा जब मैं अपने जमीन मौजा इरगोबाद, खाता नंबर 19 प्लॉट नंबर 226 पंजी 2 का प्रमाणित प्रतिलिपि मांगने गया था जिसके लिए मैं नकल का फार्म 30 भरकर बड़ा बाबू को दे रहा था बड़ा बाबू राकेश राय ने कहा केवल फार्म भरकर आप दे रहे हैं।
इसके साथ कुछ बढ़ाइए मैंने पूछा कि कुछ और क्या देना पड़ेगा। इस पर वह नकल लेने के लिए ₹2000 भी देना होगा नहीं तो नकल नहीं मिलेगा।
जब मैं रुपैया देने से मना किया जब मैं उनके टेबल पर फॉर्म रखा तो मेरे साथ भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगे तथा मेरे फार्म को फाड़ दिया।
और उन्होंने अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि मेरे कार्यालय से निकल जाओ नहीं तो धक्का मारकर निकाल देंगे ।
मैं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि हूं पूर्व में भी जनता के किसी दूसरे कार्य के लिए उनके पास गया था तब भी उनके द्वारा रुपए की मांग की गई थी।
उनहोंने आवेदन में आगे लिखा बड़ा बाबू के द्वारा रुपयों की मांग काम के एवज में बार बार रूपये का मांग किया जाता है।
जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है उन्होंने उपायुक्त अपने स्तर से जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है !