2 विधानसभा में बटने के कारण ,सुखाड़ राहत योजना चढ़ा चंदवारा प्रखंड राजनीति का भेंट

0 minutes, 1 second Read

चंदवारा प्रखंड कोडरमा जिला का एक अंग है जबकि चंदवारा प्रखंड 2 विधानसभा में बंटा हुआ है। पांच पंचायत बरकट्ठा विधानसभा एवं 10 पंचायत बरही विधानसभा दोनों विधानसभा मिलाकर  15 पंचायत का एक प्रखंड चंदवारा प्रखंड बनाया गया ।

चंदवारा प्रखंड को सुखाड़ राहत को छोड़कर पूरे कोडरमा जिला में सुखाड़ राहत घोषित किया गया ।जबकि दोनों विधानसभा में विधायक एवं सांसद हैं।

Whatsapp Group

विधायक एवं सांसद महोदय का उदासीन रवैया के कारण चंदवारा प्रखंड को सुखाड़ राहत से वंचित रखा गया। जबकि झारखंड सरकार के द्वारा प्रशासन के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में सर्वे कराकर सुखाड़ राहत घोषित करना था

जिस समय सर्वे चल रहा था उस समय सभी जन प्रतिनिधि नींद से सोए हुए थे। सभी जनप्रतिनिधि का यह दायित्व होता है की आम जनता  अपने अपने क्षेत्रों में मेरे ऊपर विश्वास कर जीत दिलाने का काम किया।

लेकिन चंदवारा प्रखंड सुखाड़ राहत घोषित नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है । चंदवारा प्रखंड पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिनांक 20/12/2022 दिन मंगलवार को अपनी-अपनी घड़ियाली आंसू बहाने के लिए सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन की गई थी।

See also  Jharkhand Teacher Recruitment अब ऑनलाइन आवेदन पर रोक, आगे की ऑनलाइन आवेदन तारीख जारी

जबकि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री के द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है। तथा प्रत्येक पंचायतों में प्रशासन के द्वारा जानकारियां भी दी जा रही है।

लेकिन राजनीति से प्रेरित होकर आम जनता के हित को न देखते हुए  राजनीति का रोटी सेकने में लगे हुए हैं जो कहीं से आम जनता के हित में नहीं है।

झारखंड सरकार के द्वारा सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार आपकी सरकार के माध्यम से योजनाएं चलाई गई। तथा जानकारियां भी दी गई इसमें सभी पंचायत के विधानसभा एवं लोकसभा के जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है की सरकार की योजनाएं आम जनता के हित को देखते हुए आम जनता लाभान्वित कैसे हो उस पर काम करना चाहिए।

आज दोनों विधानसभा बरकट्ठा एवं बरही विधायक महोदय विधानसभा सत्र में मौजूद है। प्रोटोकॉल के हिसाब से पंचायत जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है की यदि आप सभी राजनीतिक से ऊपर उठकर आम जनता के हित को देखते हुए अपने-अपने पंचायतों से माननीय विधायक को लिखित देना चाहिए।

See also  JSSC CGL ने अभ्यर्थियों को दिया सुनहरा मौका, पूरा कर लें नहीं तो

जिसमें दोनों विधायक अपने क्षेत्र के लिए सुखाड़ राहत चंदवारा प्रखंड को घोषित करवाने हेतु विधानसभा सत्र में आवाज को उठा सके।

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति कोडरमा भी झारखंड सरकार से एवं कोडरमा जिला के उपायुक्त महोदय कृषि पदाधिकारी महोदय एवं चंदवारा अंचल अधिकारी महोदय से मांग करता हूं कि चंदवारा प्रखंड को तत्काल प्रभाव से सुखाड़ राहत घोषित की जाए।

क्योंकि चंदवारा प्रखंड में 5% भी धान रोपनी नहीं हुआ है तथा किसी भी प्रकार का फसल भी मात्र 2% से लेकर 5% तक ही लगाई गई है।

जिसमें आम जनता भुखमरी के कगार पर है चंदवारा प्रखंड को सुखाड़ राहत घोषित कर सरकार की योजनाएं से वंचित नहीं हो इस विषय को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से सुखाड़ राहत घोषित की जाए।

उपर्युक्त बातें वीरेंद्र पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।

वीरेंद्र पांडे

जिला सचिव

झारखंड मुक्ति मोर्चा कोडरमा

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *