बैढक सिर्फ खानापूर्ति, भूअर्जन पदाधिकारी को मुआवज़ा दर भी मालूम नहीं -इमाम

0 minutes, 1 second Read

प्रेस विज्ञप्ति-  22/12/2022

बरलंगा-नेमरा-कसमार सड़क मार्ग निर्माण हेतु भुरसा टांड के रैयत व भूअर्जन कम्पनी गंगा कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी की बैठक दिनांक 22 दिसंबर विफेवार को मुरहुलसुदी पंचायत के पंचायत भवन पर सम्पन्न हुई।

Whatsapp Group

बैठक के बाद रैयत असंतुष्ट दिखे , रैयत द्वारा मुआवजा दर पुछने पर भु अर्जन पदाधिकारी इसका जवाब नहीं दे सके। बैठक में बड़े अधिकारी, स्थानीय मुखिया भी नदारद थे जिससे स्पष्ट होता है यह बैठक सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।

बैठक के बाद खतियान आन्दोलनकारी इमाम सफी,भुवनेश्वर महतो व स्थानीय रैयत ने निर्णाय लिया क्षेत्र में खतियानधारी व रैयतो को उसके हक व अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जायेगा।

See also  Ramgarh by-election झारखण्ड पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुमार महतो ने किया गोला के नावाडीह पंचायत का दौरा

बैठक में भुवनेश्वर महतो, संजय महतो, मुखियापति मनोज महतो, उप मुखिया नरेश महतो , देवकी मुण्डा व स्थानीय रैयत मौजूद रहे।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *