SAMIKSHA CLASSES Ranchi ने महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है। संविदा क्लास के डायरेक्टर के द्वारा जेपीएससी जेपीसी की तैयारी कर रहे अभ्यर्यों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी किए सूचना इस प्रकार है।
” JPSC & JSSC परीक्षा की तैयारी अब हमारी जिम्मेदारी ”
आइए सभी अपने लक्ष्य को साकार करने के लिए मेहनत करते हैं।।।
✍️ जैसा कि हमने कहे है कि अधिकतम अंक लाकर अपनी सफलता को सुनिश्चित करें…
✍️ इसके लिए आपको एकाग्रता के साथ पढ़ाई करना होगा।
✍️ इसके लिए हमारी क्लासेस चल रही है
✍️ इस Exam के लिए आप 50 दिनों का एक टारगेट निर्धारित कीजिए और इस 50 दिन में आप पुरी सिलेबस को कंप्लीट कर लीजिए इसके बाद आप डेली रिवीजन कीजिए और डेली full length टेस्ट सीरीज लगाइए। और अपनी स्कोर को आंकलन करते रहिए।
✍️ ध्यान रहे परीक्षा में सफल होने के लिए पेपर 02 में 90 प्रश्न से अधिक सही करके आना है वहीं पेपर 03 में 110 से अधिक करके आना है तब जाकर आपकी सरकारी नौकरी की सपना साकार होगा।
✍️ SAMIKSHA CLASSES Ranchi की कोशिश है कि आपकी सपनों को साकार करने में भरपूर सहयोग दें। इसके लिए हमारी टीम के द्वारा Every Sunday को Topic Wise Test Series & Full length Test Series का संचालित किया जा रहा है।
✍️ इस कड़ी में Tuesday ( Sunday झारखंड बंद ) को जहां पेपर 02 (खोरठा ) का टाॅपिक – एक पथिया डोंगल महुआ और सोहान लागे रे..
✍️पेपर 03 झारखंड का इतिहास का टेस्ट लिया जाएगा।
✍️ स्टडी मैटेरियल SATURDAY को अपलोड कर दिया जाएगा।
✍️ आप इस टेस्ट सीरीज में अधिकतम अंक हासिल करने की कोशिश कीजिए।
✍️ आप जितना जल्दी समझ पाये कि इस परीक्षा में सफलता आपकी मेहनत पर निर्भर करेगी।
✍️ JOIN 👇👇👇
JSSC खोरठा टेस्ट सीरिज (JSSC CGL , नगरपालिका , झारखण्ड दरोगा etc )
https://wnua.ly/VLNYB
✍️ टेस्ट पेपर में अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है , जो कहीं न कहीं आपके फाइनल EXAM में इसी तरह के प्रश्न रहेंगे ।
✍️ SAMIKSHA CLASSES से जुड़ने के लिए अभी डाउनलोड करें Samiksha classes App
Download Samiksha classes App
Details call 👇👇👇
6299268240
Binod Sir ( SAMIKSHA CLASSES )