NTA TEACHER VACANCY नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय मैं भर्ती को लेकर नियम जारी कर दिया है। जिसके तहत ई एम आर एस 38480 टीचिंग व नान टीचिंग पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिसका रजिस्ट्रेशन भी जल्दी शुरू किया जाएगा। 10वीं पास 12वीं पास ग्रैजुएट b.Ed b.Ed की डिग्री रखने वाले अभ्यार्थी अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विभिन्न पदों में चयन के अंतर्गत पहले 3 घंटे का लिखित परीक्षा होगी लिखित परीक्षा पास होने के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। दोनों में चयन होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो किया जाएगा सभी स्टेट पास करने वाले अभ्यर्थी का ही फाइनल में चयन किया जाएगा।
Online आवेदन की प्रक्रिया official website emrs.tribal. gov.in
पर जाकर कर सकते हैं।
प्रिंसिपल 740
वाइस प्रिंसिपल 740
पोस्ट ग्रैजुएट टीचर pgt 8140
कंप्यूटर साइंस 740
ग्रेजुएट टीचर टीजीटी 8880
म्यूजिक टीचर 740
फिजिकल एजुकेशन टीचर 1480
लाइब्रेरियन 740
स्टाफ नर्स हॉस्टल वार्डन 1480
अकाउंटेंट 740 कैटरिंग असिस्टेंट 740
चौकीदार 1480 etc
योग्यता के अनुसार निम्नलिखित लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है
http://recruitment.nta.nic.in