Exam News देश के लगनशील अभ्यर्थियों को सबसे पहले परीक्षा देने का मौका नहीं मिलता है। किसी जतन से अगर परीक्षा का तिथि घोषित होता है तो वह भी कुछ कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं होने को मजबूर होना पड़ता है।
इसी तरह मामला आया है 12 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)की सिविल जज जूनियर डिविजन पीसीएस जे 2023 की प्रारंभिक परीक्षा(PT) और बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन(BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन है।
12 फरवरी 2023 को एक ही दिन दोनों परीक्षा होने के कारण प्रतियोगी छात्र परेशान और हताश है। हिंदी पट्टी राज्य के दो बड़ी परीक्षाओं के टकराव से अभ्यर्थियों को दोनों में से किसी एक परीक्षा का ही चयन करना होगा और एक से वंचित रह जाना मजबूरी होगी।
यही नहीं ऑल इंडिया बार एसोसिएशन की ओर से कराई जाने वाली भी 5 फरवरी 2023 को प्रस्तावित है। जिस 1 सप्ताह पहले है। जिससे हर विधि अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है। इस कारणवश भी परीक्षा में तैयारी में बाधा उत्पन्न हो सकती है ।
छात्रों ने इस प्रकरण को उत्तर प्रदेश व बिहार के लोक सेवा आयोग को और ऑल इंडिया बार को भी संज्ञान में लाने के लिए पिछले 1 सप्ताह पहले ट्विटर पर मुहिम छेड़ी थी। अभी तक किसी संस्थानों ने संज्ञान नहीं लिया।