CMC Vellore झारखंड के बहुत सारे मरीज इलाज करवाने के लिए सीएमसी वेल्लोर जाते हैं। वहां पर मरीजों को रहने के लिए सुविधा नहीं मिलती है। एक तो इलाज महंगा है साथ ही साथ रहने के लिए लॉज भी महंगा हो जाता है आसानी से नहीं मिलती है।
इसी के मद्देनजर रखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से वेल्लोर (तमिलनाडु) की सबसे बड़ी पंचायत विरंचिपुरम की प्रमुख बी. गुणासुन्दरी ने मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि झारखण्ड के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए सीएमसी, वेल्लोर आते हैं
ऐसे में इन मरीजों को रहने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अगर राज्य सरकार वहां भवन बना दे तो उसका फायदा झारखण्ड के मरीजों को होगा।
उन्होंने वेल्लोर में भवन बनाने के लिए निःशुल्क जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया ।
इस मुलाकात को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके जानकारी को साझा किया।