नकली शराब बेचने के आरोपी निकला हजारीबाग उत्पाद विभाग का कमिश्नर, आरोपी सस्पेंड

0 minutes, 0 seconds Read

नकली शराब बेचने के आरोपी हजारीबाग उत्पाद विभाग के कमिश्नर अरविंद कुजूर को सस्पेंड कर दिया गया। कुजूर के निलंबन का आदेश उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने जारी की है।

क्या था मामला

कुजूर वर्तमान में हजारीबाग में पोस्टेड हैं । इन्हें नकली शऱाब की बिक्री नहीं रोक पाने और उचित स्पष्टीकरण नहीं देने के कारण सहायक उत्पाद के पद से निलंबित किया गया है। ज्ञात हो कि उनकी बोकारो पोस्टिंग के दौरान उन पर नकली शराब की बिक्री को प्रोत्साहित करने का आऱोप लगा था और बोकारो की कई दुकानों में नकली शराब की भी बिक्री हो रही थी। पर सहायक उत्पाद आयुक्त कुजूर इस पर लगाम लगाने में सफल नहीं रहे।

Whatsapp Group

निलंबन आदेश में कहा गया है कि बोकारो में उनकी पोस्टिंग के दौरान इसी साल 27 जून को बोकारो में खुदरा शराब दुकानों का निरीक्षण की गई थी। निरीक्षण के दौरान टीम को तीन दुकानों में नकली शऱाब दुकान में बेचने के लिए रखा गया था।

See also  AIIMS सरकारी नौकरी पाने का मौका, 16 हजार से ज्यादा वैकेंसी

स्पस्टीकरण में संतोषजनक नहीं मिला जवाब

दो बार स्पष्टीकरण मांगा गया पर सहायक आयुक्त अरविंद कुजूर ने दोनों ही बार संतोषजनक जवाब नहीं दी। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की और कुजूर को निलंबित कर दिया। हालांकि मिली सूचना के अनुसार कुजूर निलंबन की अवधि में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, दुमका में सेवाएं देंगे। बता दें कि अरविंद कुजूर पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। मार्च 2024 में एसीबी की टीम ने दारोगा विश्वनाथ एवं पुलिसकर्मी रामलखन राय को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार की थी।

See also  जयराम महतो के पार्टी के सभी के सभी प्रत्याशी का ज़मानत ज़ब्त होगा

उस समय दोनों आरोपियों ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने सहायक उत्पाद आयुक्त कुजूर के कहने पर ही 40 हजार रुपये घूस ली है।

हजारीबाग में भी दुकान के कर्मियों ने लगाए थे कई आरोप

हजारीबाग क्षेत्र में लगातार नकली शराब बेचने और एमआरपी मूल्य से अधिक राशि वसूलने की खबर लगातार प्रकाश में आ रहा है। जिस पर शराब दुकान के कर्मियों ने मामले से पर्दा को उठा कर कई गम्भीर आरोप लगाए थे। अब उत्पाद विभाग के कमिश्नर अरबिंद कुजूर को निलंबित करने के बाद भी एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री रुकती है या नहीं ये आने वाला कल ही पता चलेगा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *