कोडरमा जैसा कि विदित है कोडरमा जिले के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकारी कार्यालयों में सरकारी कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। चाहे नगर पर्षद के कर्मचारी हों अथवा पुलिस थाने के, चाहे प्रखंड के स्टाफ हों अथवा न्यायालय के । कमोबेश सभी सरकारी कार्यालयों की लगभग यही स्थिति है।
जनता त्राहि-त्राहि कर रही है परंतु सरकारी अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहाहै।
एक तो जनता मंहगाई की मार से परेशान हैं दूसरा भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी से परेशान हैं।ठीका पट्टा प्राप्त करने के लिए बिचौलिए सरकारी पदाधिकारियों को कमीशन देने के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को ऐंठ लेते हैं।
किसी शायर ने कहा है-
बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है।
हर डाल पर उल्लू बैठा है अंजामें गुलिस्ता क्या होगा।।