2 लड़कियों का अपहरण का प्रयास पकड़े गए अपराधी

author
0 minutes, 0 seconds Read

गिरिडीह प्रखंड बिरनी अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय पढ़ने आई दो स्कूली छात्राओं को बोलेरो से अपहरण कर भाग रहे लोगों से  ग्रामीणों ने बचा लिया। घटना राजधनवार सरिया मेन रोड पर मंझलाडीह गांव के पास का है।

दोपहर 12:00 बजे छात्राओं को सरिया जाने का रास्ता पूछने के बहाने गांव के पास से अपराधियों ने बच्चियों को उठाया। बच्चियों के अपहरण का अंदेशा होने पर उन्होंने जोर जोर से हल्ला किया।

Whatsapp Group

आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हुए। मामला बिगड़ता देख अपराधी बोलेरो छोड़कर वहां से भाग निकले।नाबालिक छात्राएं थाना क्षेत्र के 30 गांव की हैं।

सूचना पाकर बिरनी थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह दलबल के साथ उस स्थान पर पहुंचे ।और बोलेरो जप्त कर दोनों को थाना ले गए ।घटना की खबर सुन छात्राओं के अभिभावक  पहुंचे।और उनसे जानकारी ली।

See also  प्रेमी ने प्रेमिका के लिए फांसी लगाया, बाल बाल बचा

दोनों छात्राओं ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह स्कूल पढ़ने पहुंची थी । मंझलाडीह गांव के पास एक बोलेरो उनके पास आकर रुकी। उसे 4 लोग सवार थे । उन लोगों ने पूछा कि यही रोड सरिया जाएगी।

छात्राओं ने उन्हें कहा हां । कि इस बीच कुछ लोग दोनों छात्राओं को धक्का देकर बोलेरो में बैठा कर भागने लगे। इस दौरान बच्चों के शोर करने लगी तो  ग्रामीण की तरह वाहन को रोक लिया।

अपराधी वाहन छोड़कर फरार हो गए पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि वाहन पर बैठे लोग छात्राओं को लेकर भागने लगे थे।  तो वहीं कुछ लोग बाइक पर थे।

See also  60-40 नाय चलतो का विरोध प्रदर्शन बोकारो में भी शुरू

पुलिस को छात्राओं ने बताया कि वह अपहरणकर्ताओं को नहीं पहचानती। थाना के थाना प्रभारी ने बताया दोनों छात्राओं से घटना की जानकारी ली जा रही है ।

फिलहाल बोलेरो  थाना लाई गई है। घटना की असलियत की जांच कर रही है पुलिस जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *