Delhi MCD school 5वीं की छात्रा को पीटा फिर छत से नीचे फेंक दिया, शिक्षक की हैवानियत सामने आई

0 minutes, 3 seconds Read

नई दिल्ली देश की राजधानी में एक प्राइमरी स्कूल की टीचर का हैवानियत वाली चेहरा सामने बाहर आया है। दरअसल दिल्ली की एक नगर निगम स्कूल में 2 महिला शिक्षक ने आपसी झगड़े में एक पांचवी क्लास की बच्ची को पहले कैंची से मारा-पीटा।फिर उसे पहली मंजिल की छत से उसे नीचे फेंक दिया।

इससे बच्चे क सिर में चोट आई। फिलहाल सूत्र के अनुसार पांचवी क्लास की छात्रा को हिंदू राव हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है।

Whatsapp Group

यह मामला DBG रोड थाना स्थित पुलिस को इस बारे में जैसे ही सूचना मिली मौके पर पुलिस पहुंची।

पुलिस को मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि फिल्मीस्तान के मॉडल बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय की पांचवी क्लास की छात्रा को छत से फेकने वाली  जिसका नाम गीता देशवाल   टीचर ने उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। टीचर ने उसके फेंकने से पहले खूब पिटाई की थी।

See also  पेशाब लगी तो वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गया युवक, बाद में जो हुआ...

इस हादसे में बच्ची जो घायल है सिर में काफी गंभीर चोट आई जिसके बाद उसे इलाज के लिए  हिंदू राव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है।

पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है  गवाहों के बयान के आधार पर शिक्षिका के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (Attempt to murder) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पीड़ित बच्ची ने इस संबंध में कहा

पीड़ित छात्रा ने अस्पताल में बताया कि उसकी शिक्षक उसे पहले कैची से खूब मारा, उसके बाद टीचर उसके बाल काटने लगी।

See also  पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee की पुण्यतिथि पर bjp का बड़ा कार्यक्रम , NDA नेताओं को दे दिया गया न्यौता

इसके बाद जब पुलिस ने छात्रा से पूछा कि उसे छत से क्यों फेंका गया तो उसने कहा कि मुझे छत से फेंक दिया । पीड़िता ने बताया कि क्लास में उसने कोई बदमाशी नहीं की थी परंतु टीचर ने उसके साथ ऐसा किया

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *