चलकुशा:- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरियौन वन भूमि पर हुवे अतिक्रमण मुक्त को लेकर ग्रामीणों ने पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड अंतगर्त ग्राम बरियौन के खाता संख्या 41 प्लोट संख्या 300 के 20 एकड़ 65 डी०जमीन अंचल कार्यालय के खतियान में जंगल झाड़ी एवं पश्चिम वन प्रमंडल हजारीबाग के मानचित्र (नक्शे) पर भी वन भूमि दर्ज है।
ग्राम बरियौन के कुछ दबंग लोगों के द्वारा वन भूमि पर कब्जा कर निजी स्कूल एवं दुकान बना कर संचालित कर मोटी रकम की उगाही की जा रही है। जिसकी सुचना ग्रामीणों के द्वारा पश्चिम वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त हजारीबाग को लिखित आवेदन देकर अवगत कराते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने की आग्रह किया गया था।
वन विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण वन भूमि को दबंगों के द्वारा भोले भाले लोगों के बीच बेचा भी जा रहा है। दबंगों पर कार्रवाई नहीं होने से आज भी धड़ल्ले से अतिक्रमण जारी है।
वही आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, पर्यावरण मंत्रालय, झारखंड सरकार, आर सी सी एफ हजारीबाग, उपायुक्त हजारीबाग ,भू अर्जन पदाधिकारी हजारीबाग,अनुमंडल पदाधिकारी, बरही, रेंजर बरही, अंचल अधिकारी चलकुशा को दिया गया है।