Satish kaushik बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार को अहले सुबह 66 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक की वज़ह से निधन हो गया।
1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। सतीश कौशिक को अभिनय के क्षेत्र में पहचान ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म से मिली।
उन्होंने हास्य के साथ-साथ गंभीर किरदारों को भी निभाया। साल 1993 में ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी दूसरी पारी शुरू की और इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया।
सतीश कौशिक को 1990 में फिल्म ‘राम लखन’ और 1997 में फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था।