Google scholarship 2022 पढ़ाई करने के साथ स्कॉलरशिप प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए जरूरत होती है। क्योंकि इससे आर्थिक मदद हो जाती है। और वह अपने पढ़ाई और ज्यादा बेहतर ढंग से कर पाते हैं।
ऐसे में ही विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका गूगल दे रहा है जिसे पाकर विद्यार्थी अपना पैकेट खर्च के साथ-साथ पढ़ाई संबंधी जरूरी किताब ले सकते हैं। जो भी विद्यार्थी स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं उसे गूगल के इस स्कीम स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा जरूर उठाना चाहिए। गूगल स्कॉलरशिप के रूप में $80000 से ज्यादा दे रही है।
नीचे जानकारी पूरा डिटेल्स में लिखा हुआ है ताकि अप्लाई कर गरीब से गरीब अमीर से अमीर विद्यार्थी स्कॉलरशिप का फायदा उठा सकते हैं।
Google scholarship जैसा कि आपको पता ही होगा कि गूगल एक बहुत चर्चित विश्व की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। इसकी सेवाएं सेवाएं पूरे विश्व में ली जाती हैं। ऐसे में गूगल अन्य बहुत से क्षेत्रों में काफी ज्यादा शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में मदद कर रही हैं।
अपने विश्वास के अनुरूप गूगल इस बार पूरे विश्व में विद्यार्थियों के लिए एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है जिसमें से $10000 की राशि छात्रों को दिया जाएगा। इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज है जो नीचे विस्तृत से बताया गया है। नीचे दिए गए लिंक से विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिर कुछ प्रक्रिया पूरा करके आपको इस स्कॉलरशिप को दिया जा सकता है।
Google scholarship 2022 details
उपलब्ध स्कॉलरशिप पाने के लिए गूगल के द्वारा कुछ पत्रता किया गया है जो इस प्रकार से है। उपलब्ध स्कॉलरशिप का लाभ केवल लड़कियों के लिए है जिसका अधिकारी का नाम generation Google scholar ship venkat panchapakesan scholarship India (Asia Pacific ) के नाम से है। अर्थात भारत की छात्राएं भी आवेदन कर सकती हैं। महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर सशक्त बनाने के लिए गूगल स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है।
Google scholarship eligibility
गूगल स्कॉलरशिप के लिए कुछ पत्रता है जो ध्यान से उम्मीदवार महिला है केवल आवेदन कर सकते हैं।
- कंप्यूटर साइंस
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स संबंधित डिग्री होना चाहिए।
- इंटरव्यू सेशन के लिए जानकारी होनी चाहिए।
- आवेदन में एक लेख(essay) मांगा जाएगा। जिसमें कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में 400 से ज्यादा शब्दों में ऐसे राइटिंग प्रस्तुत करना होगा।
- भारत की महिला होना जरूरी है. वर्तमान में समय में वह किसी संस्थान में पढ रही होनी चाहिए।
यह भी पढ़े 5G स्मार्टफोन लॉन्च होते ही मचा दिया धमाल2022 best smartphone
Google scholarship online form apply
स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए गूगल की आधिकारिक वेबसाइट Google scholarships पर जाना होगा
- General Google scholarship Asia Pacific पर click करे
- Scholarship की डिटेल जानकारी आपके सामने खुल जाएगी
- Apply now पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म भरे
- फॉर्म भरने के बाद उसकी एक कॉपी अपने पास रखना जरूरी है।
Scholarship important details
गूगल द्वारा उपलब्ध स्कॉलरशिप की राशि $1000 रखी गई है। भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 80000 होती हैं। ऐसे में इस राशि के लिए उपयुक्त बातें बताई गई हैं जनकारी लेकर पढ़ ले। आवेदन करने के लिए दोस्तों को भी बताएं और सगे संबंधियों को भी। किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करें। यह मौका खुद ले दूसरों को भी ले दूसरों को जानकारी देने के लिए शेयर बटन पर क्लिक कर दोस्तों को मदद करें।
Important links
Official website click here
Suggestion website click here