जयनगर आसपास के लोगों के लिए एक खुशखबरी भरी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईसीजी सेवा बहाल हो चुकी है।
इसीजी सेवा बहाल होने पर मरीजों को हृदय संबंधी बीमारियों की जांच निशुल्क हो सकेगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अजीत कुमार मंडल ने बताया कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईसीजी सेवा बहाल हो पाई है उन्होंने कहा कि बेहतर इलाज के लिए जयनगर प्रखंड के मरीज यहां पहुंचते हैं। जिसका संपूर्ण रूप से इलाज चिकित्सीय ईसीजी जांच के द्वारा की जा सकती है।
मौके पर डॉ प्रमोद कुमार गौतम पांडे आशीष पांडे सुमित पांडे जीएनएम अर्चना राम कुमार मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
क्षेत्र के आसपास के लोग इसी सेवा बहाल होने से बहुत खुशी जाहिर करते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अब इसीज करने के लिए मुझे प्राइवेट अस्पताल नहीं जाना होगा अब हम अपने सरकारी हॉस्पिटल जयनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क ईसीजी करवा सकते हैं।