झारखंड के पारा शिक्षक के भविष्य को देखते हुए झारखंड सरकार ने लिया है बहुत बड़ा फैसला। झारखंड सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों को इपीएफ भरने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही साथ ईपीएफ का 50% की राशि सरकार अपने तरफ भरेगा। झारखंड के 61421 पारा शिक्षकों के ईपीएफ का रास्ता साफ हो गया है।
पारा शिक्षकों के इपीएफ में 12% की राशि की जमा की जाएगी। कुल राशि का 6% पारा शिक्षक भरेंगे और 6% सरकार वहन करेगी।
कल्याण कोष में जमा राशि से पारा शिक्षकों के रिटायरमेंट पर 500000मिलेंगे और अगर किसी पान शिक्षक के आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो ₹500000 की आर्थिक मदद की जाएगी।