हेमंत सरकार ने रिजर्वेशन खत्म किया, आरोप लगेगा मोदी सरकार पर

0 minutes, 11 seconds Read

Jharkhand news   हमेशा खबर होती है कि भारत की वर्तमान मोदी सरकार रिजर्वेशन खत्म करने पर लगी है। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है मोदी सरकार पॉलिसी पॉलिसी बनाकर कुछ काम करती है।

किंतु झारखंड के वर्तमान सरकार ने रिजर्वेशन झारखंड से खत्म कर दिया है। ऐसा झारखंड के जेपीएससी के अभ्यर्थियों का कहना है।

Whatsapp Group
  •  जेपीएससी के द्वारा जो कल कट ऑफ मार्क्स जारी किया है सिर्फ और सिर्फ दिखा रहा है कि झारखंड से रिजर्वेशन खत्म कर दिया गया है ।

झारखंड सिविल सेवा परीक्षा कट ऑफ जारी करने के लिए बहुत बड़ा आंदोलन हुआ बावजूद सरकार ने कट ऑफ जारी नहीं किया।

परंतु हाई कोर्ट के निर्देश के बाद कल कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है।

JPSC के छात्र नेता  का सरासर मानना है कि हेमंत सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। सिर्फ पिछड़ों की सरकार है गरीबों के लिए काम कर रही है ।

See also  गृह रक्षक के लिए झारखंड के जिला ने निकला नियुक्ति

परंतु वर्तमान सरकार अपने पूरे शासनकाल में जिस तरह से जेपीएससी परीक्षा लेने का ढिंढोरा पीट रही थी काम उसके सिर्फ उल्टा ही रहा।

सिर्फ सेटिंग बाजी से यहां पर गरीबों की आवाज बनने के लिए बीडीओ,co पुलिस प्रशासनिक सेवा में जो अधिकारी गए है कुछ एक को छोड़कर सारे के सारे लोग सेटिंग करके गए है। झारखंड के गरीब वह मेहनती अभ्यार्थियों के साथ धोखा हुआ है।

अगर पारदर्शिता होती तो कोर्ट आंदोलन करने की जरूरत नहीं होती ।

मनसा ही गलत था इसीलिए जेपीएससी कटऑफ जारी नहीं कर रहा था।

छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो का साफ-साफ कहना है कि ऐसा कभी संभव  ही नहीं हो सकता की रिजर्वेशन के 4 कैटेगरी में कोर्ट कट ऑफ मार्क्स 532 के समान हो।

See also  उपचुनाव रामगढ़ में शिक्षित बेरोजगार छात्र ही बनेगा विधायक ???

छात्र नेता राजेश ओझा ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन और रघुवर दास को टैग कर लिखा।

 

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *