विलुप्त पक्षियों का राजा हिमालयन गिद्ध, जब अचानक से आ पहुंचा हमारे देश में

0 minutes, 0 seconds Read

कानपुर 10 जनवरी दिन सोमवार को कानपुर के कर्नलगंज के ईदगाह के पास दुर्लभ होती पक्षी देखने को मिला। विशेषज्ञ के द्वारा बताया जा रहा है कि यह  हिमालयन गिद्ध है।

यह गिद्ध पक्षीजो की गिद्धों की विलुप्त होती दुर्लभ प्रजाति का है। पहली बार  गिद्ध को देखते ही लोगों में मचा हड़कंप मच गया और चौक गए। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने गिद्ध को पकड़ लिया और वन विभाग को सूचना दी।

Whatsapp Group

जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीम ने हिमालयन गिद्ध को अपने कब्जे में लिया। लोगों का कहना था कि गिद्ध के प्रत्येक पंख 5 फीट के आस पास थे।

See also  Argentina Vs France FIFA World Cup 2022 Final Updates: मेसी का सपना पूरा, अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन, फ्रांस को हराकर रच दिया इतिहास

इन हिमालयन गिद्धों की प्रजाति हिमालय के ऊंचे एवं बर्फीले पहाड़ों एवं तिब्बतीय क्षेत्र में है।

वन विभाग के द्वारा हिमालयन गीत को ले जाने के बाद आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *