कानपुर 10 जनवरी दिन सोमवार को कानपुर के कर्नलगंज के ईदगाह के पास दुर्लभ होती पक्षी देखने को मिला। विशेषज्ञ के द्वारा बताया जा रहा है कि यह हिमालयन गिद्ध है।
यह गिद्ध पक्षीजो की गिद्धों की विलुप्त होती दुर्लभ प्रजाति का है। पहली बार गिद्ध को देखते ही लोगों में मचा हड़कंप मच गया और चौक गए। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने गिद्ध को पकड़ लिया और वन विभाग को सूचना दी।
जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीम ने हिमालयन गिद्ध को अपने कब्जे में लिया। लोगों का कहना था कि गिद्ध के प्रत्येक पंख 5 फीट के आस पास थे।
इन हिमालयन गिद्धों की प्रजाति हिमालय के ऊंचे एवं बर्फीले पहाड़ों एवं तिब्बतीय क्षेत्र में है।
वन विभाग के द्वारा हिमालयन गीत को ले जाने के बाद आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।