अबैध शराब मामले में शराब के साथ के दो तस्कर गिरफ़्तार

0 minutes, 1 second Read

पलामू  जिले की छतरपुर थाना के पुलिस ने सोमवार को डाक पार्सल मैजिक गाड़ी पर झारखंड 63 पेटी अंग्रेजी शराब बिहार ले जाये जा रहे थे।

शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने  प्रेस जारी बताया कि वरीय पदाधिकारीओ के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि एक पार्सल गाड़ी से अबैध शराब डालटनगंज के तरफ से बिहार की ओर ले जाया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छतरपुर थाना गेट के सामने डालटनगंज की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाने लगी ।

Whatsapp Group
See also  JPSC MAINS परीक्षा की कॉपी जांचने वाले शिक्षक घूम रहे हैं पतरातू डैम

डालटनगंज की तरफ से एक सफेद मैजीक डाक पार्सल गाड़ी दिखा जिसका रजिट्रेशन नं०-BR 06GE 6682 हैं। पुलिस को अपनी ओर नजदीक आता देख वाहन चालक ने वाहन खड़ा कर भागने का प्रयास किया ।

किंतु  उक्त अपराधियों को सशस्त्र बल के सहयोग से वाहन चालक एवं उसमें बैठे एक और व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

पकड़े गये नीरज महतो और सूरज महतो ग्राम रोसेरा, जिला समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले हैं ।

छापामारी दल में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह और प्रियरंजन कुमार तथा सैट 2 के जवान शामिल थे ।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *