चार पहिया वाहन खरीदने वालों के लिए महिंद्रा ने दिया नए साल में सुनहरा तोहफा ,अब सिर्फ 10 लाख में महिंद्रा थार।

0 minutes, 5 seconds Read

Mahendra Thar नए साल के तोहफा में नए-नए तोहफे के रुप में कंपनियां  ग्राहकों को लुभाने के लिए कम कीमत ज्यादा सुविधा के साथ ऑफर दे रही  हैं। पुलिस सीकर में इसी क्रम में महिंद्रा ने एक सस्ते दाम पर गाड़ी को लॉन्च किया है।


New Delhi   नई कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए महिंद्रा लाई है उनकी पसंदीदार नई महिंद्रा थार जो की सिर्फ ₹ 10 लाख में लॉन्च हुई है।

Whatsapp Group

नई महिंद्रा थार में 1.5 लीटर का किफायती इंजन के साथ-साथ नई महिंद्रा थार पेट्रोल अथवा डीज़ल दोनो वेरिएंट में आयेगी जो की 117 Bhp के दमदार इंजन के साथ आयेगी। इस नई थार में 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं होगा यह थार केवल 4×2 ऑप्शन में आयेगी।

See also  सिम कार्ड का कोना एक साइड से क्यों कटा होता है ? क्या आप इस रहस्य को जानते है ?

आनंद महिंद्रा के मुताबिक महिंद्रा थार इतनी डिमांड में है की हर व्यक्ति इसको लेना चाहता है। इसीलिए महिंद्रा ग्रुप ने ग्राहकों को देखते हुए नई सस्ती थार लॉन्च की है।

जिससे कम बजट के ग्राहक जो चार चक्का  कार खरीदने के इच्छुक है वैसे ग्राहकों को लुभाया जा सके।

दूसरी Suv गाड़ियों को टक्कर देने महिंद्रा थार के लॉन्च होते ही दूसरे कंपनियों में  हड़कंप मच गया है अन्य कंपनियां भी अब इसका तोड़ निकालने में जुट गए हैं।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *