RBI UPDATE 8 नवंबर 2016 को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1000 रुपए के बंद करने के ऐलान के बाद देश में करेंसी का शॉर्टेज हो गया था। उसी दौरान सरकार का फैसला हजार रुपए और ₹500 को बंद कर ₹500 नोट के बदले दूसरा ₹500 का नोट तथा हजार रुपए का नोट बंद कर दो हजार रुपए का नोट चलन में रखा।
फिलहाल आप सोचें कि आपके हाथ में ₹2000 का नोट नीले रंग का कितने समय से नहीं मिला । जानते हैं क्यों? कारण यह है कि आरबीआई ने पिछले 4 सालों में ₹2000 के नोट की छपाई नहीं की है।
₹2000 का नोट का चलन साल 2017 –18 में 50.2 % था जबकि वर्तमान समय में 13.2% से भी कम है। ₹2000 नोट की छपाई नहीं होने के कारण अब धीरे-धीरे ₹2000 का नोट का चलन बाजार से कम होता जा रहा है।
समय के साथ आगे और भी ₹2000 नोट का चलन नहीं रहेगा। वर्तमान आरबीआई अपडेट के अनुसार अभी फिलहाल ₹2000 का नोट का बारे में फैसला नहीं हुआ है। लेकिन आरबीआई के द्वारा ₹2000 नोट को बंद नहीं किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार से प्राप्त जानकारी के हिसाब से ₹2000 का नोट का चलन मार्केट से खत्म कर दिया जाएगा। ₹2000 नोट का बदले 1 हजार रुपए का नोट को फिर से आरबीआई लाने की सोच में है। जब तक RBI का अगला निर्णय ₹2000 नोट के बारे में कुछ नहीं आता है ₹2000 लीगल और वैध है।
RBI ने अपनी सालाना रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ी जानकारी दी है. रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में 2000 रुपये के नोट की कमी को लेकर बड़ी वजह सामने आई है।
RBI की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20, वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 में 2000 रुपये के एक भी नोट नहीं छापे गए हैं. इस वजह से बाजार में 2000 रुपये के नोट का मार्केट में कम हो गया है।