JPSC : सिविल जज के 138 पदों के लिए कल से 3 तक ऑफलाइन जमा होंगे आवेदन
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सिविल जज (जूनियर डिविजन) के 138 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में पिटीशनर को आवेदन जमा करने को मौका दिया गया है।
पिटीशनर 26 सितंबर से तीन अक्टूबर को शाम पांच बजे तक ऑफलाइन आवेदन जमा कर पाएंगे। आवेदन के साथ प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित प्रति जमा करने के लिए भी कहा गया है।परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए जेपीएससी की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराई गई है।
JCECEB नर्सिंग कोर्सों के लिए फर्स्ट राउंड काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी तारीख
झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के आधार पर फर्स्ट राउंड काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तिथि आजतक है। वहीं प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर 27 सितंबर को जारी की जाएगी।
चयनित अभ्यर्थियों का 28 से 30 सितंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं एडमिशन होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क की बात करे तो समान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कोटि के लिए 400 रुपए है। वहीं एससी एवं एसटी के लिए 250 रुपए है।
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एजाम के लिए आवेदन 26 सितम्बर तक
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए 26 सितंबर तक आवेदन कर पाएंगे। वहीं इसकी परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित होगी। इसके लिए देशभर के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे। झारखंड में रांची में परीक्षा का केंद्र होंगे। आवेदन से संबंधित ज्यादा जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट से आप प्राप्त कर सकते हैं। ।