रांची जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन में गड़बड़ी मामले में दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट में हुई। हाई कोर्ट के जस्टिस मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले की अनुसंधानकर्ता शरीर उपस्थित हुए।
उनकी ओर से कोर्ट को बताया गया कि मामले में जांच चल रही है जिस पर कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच में तेजी लाएं और रिपोर्ट कोर्ट में के समक्ष प्रस्तुत करें कोर्ट में अगली सुनवाई भी अनुसंधानकर्ता की उपस्थिति रहने का निर्देश दिया गया।
अनुसंधानकर्ता भूषण कुमार को अगली सुनवाई में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को भी निर्देश दिया गया है। मामले में कोर्ट ने मौखिक कहा कि अगर जांच सही तरीके से नहीं की गई तो कोर्ट इस पर कड़ा एक्शन ले भी सकता है।
जिला बारिश की अगली सुनवाई 4 जुलाई को निर्धारित की गई है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि एफ आई आर दर्ज होने के बाद अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई है साथ ही साथ मामले के अनुसंधानकर्ता को कोर्ट में उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया था प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने पैरवी की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया था कि मामले में एफआइआर भी दर्ज हो चुका है इस प्रार्थी के अधिवक्ता द्वारा कोर्ट को बताया गया कि याद होने के बावजूद भी अभी जांच नहीं हो रही है।
आपको बता दें कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने जमशेदपुर में हुई गड़बड़ी की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जमशेदपुर एसपी को पत्र लिखा गया था कोर्ट ने मामले में गृह सचिव को प्रतिवादी बनाया था बताते चलें कि राजेश जयसवाल की ओर से इस मामले को लेकर दाखिल की गई है प्रार्थी ने ऑडिट करने मांग भी की थी।