विशाल पाल झारखंड राज्य के बोकारों जिले के रहने वाले एक युवा शिक्षक है। जो पिछले 7 वर्षो से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनें वाले छात्रों को पढ़ा रहे है। अपने शिक्षक जीवन की शुरुआत विशाल जी नें पटना से किया ।
लेकिन अपने राज्य से प्रेम एवं शिक्षा की कमी को देखते हुए 4 वर्षो बाद वो पटना से झारखंड वापस आ गए और अपने स्थानीय जिले में Swami Vivekananda Institute के माध्यम से Offline हज़ारों बच्चों को शिक्षा दे रहे है ।
आज इनके पढ़ाए हुए…. सेकड़ो बच्चे विभिन्न सरकारी पदों में कार्यरत है। अपने हसीं मज़ाक एवं प्रेरणा भरी बातों से विशाल सर छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है।
विशाल सर नें संस्था के वातावरण को इस तरह से तैयार किया है की शिक्षा के लिए पैसे अब बाधा नहीं बने ।इसीलिए वो झारखंड के सबसे कम फीस में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाते है साथ ही वैसे बच्चे जो PwBD Candidate है या जिस छात्र के पिता नहीं उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान करते है।
हाल ही में कुछ महीने पहले इनका एक YouTube चैनल की भी शुरुआत हुई । जिसमें महज़ 3 महीने में 30 हज़ार से ज्यादा विद्यार्थी जुड़ गए ।
विशाल सर का यही कहना है की वो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को भारत के सबसे कम फीस में छात्रों तक पहुंचाना चाहते है।
इसीलिए वो अपने YouTube Channel ( Vishal Sir Jharkhand ) एवं अपने Mobile App ( SVI JHARKHAND ) से हज़ारों बच्चों को Online शिक्षा दे रहे है।