मेरा संकल्प है की शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड को पटना जैसा पहचान मिले…..

author
0 minutes, 10 seconds Read

विशाल पाल झारखंड राज्य के बोकारों जिले के रहने वाले एक युवा शिक्षक है। जो पिछले 7 वर्षो से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनें वाले छात्रों को पढ़ा रहे है। अपने शिक्षक जीवन की शुरुआत विशाल जी नें पटना से किया ।

लेकिन अपने राज्य से प्रेम एवं शिक्षा की कमी को देखते हुए  4 वर्षो बाद वो पटना से झारखंड वापस आ गए और अपने स्थानीय जिले में Swami Vivekananda Institute के माध्यम से Offline हज़ारों बच्चों को शिक्षा दे रहे है ।

Whatsapp Group

आज इनके पढ़ाए हुए…. सेकड़ो बच्चे विभिन्न सरकारी पदों में कार्यरत है। अपने हसीं मज़ाक एवं प्रेरणा भरी बातों से विशाल सर छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है।

See also  झारखंड प्राथमिक विद्यालय प्रशिक्षत सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए JSSC का सूचना

विशाल सर नें संस्था के वातावरण को इस तरह से तैयार किया है की शिक्षा के लिए पैसे अब बाधा नहीं बने ।इसीलिए वो झारखंड के सबसे कम फीस में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाते है साथ ही वैसे बच्चे जो PwBD Candidate है या जिस छात्र के पिता नहीं उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान करते है।

हाल ही में कुछ महीने पहले इनका एक YouTube चैनल की भी शुरुआत हुई । जिसमें महज़ 3 महीने में 30 हज़ार से ज्यादा विद्यार्थी जुड़ गए ।

See also  सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान की शुरुआत

विशाल सर का यही कहना है की वो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को भारत के सबसे कम फीस में छात्रों तक पहुंचाना चाहते है।

इसीलिए वो अपने YouTube Channel ( Vishal Sir Jharkhand ) एवं अपने Mobile App ( SVI JHARKHAND ) से हज़ारों बच्चों को Online शिक्षा दे रहे है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *