Railway News पटना और हटिया के बीच अप्रैल महीना में ही रेलवे के द्वारा बंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिया जाएगा। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है सिर्फ हरी झंडी के साथ ही बिहार और झारखंड के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।
पटना से वंदे भारत ट्रेन पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन के कुछ समय बाद शुरू होगा । वंदे भारत एक्सप्रेस एक का परिचालन एक नए रूट में किया जाना है। बंदे भारत एक्सप्रेस पटना से चलने के बाद जहानाबाद गया कोडरमा हजारीबाग टाउन बरकाकाना टाटीसिल्वे और रांची रुकेगी।
हटिया से पटना जाने के कारण बंदे भारत एक्सप्रेस रांची टाटीसिल्वे बरकाकाना हजारीबाग टो कोडरमा गया जहानाबाद और पटना में रुकेगी। वंदे भारत ट्रेन का रखरखाव राजेंद्र नगर टर्मिनल में किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में इस रूट पर 6 दिन की होगी।
हजारीबाग टाउन को एक नया तोहफा ट्रेन के रूप में मिल रहा है वह भी भारत के सबसे बहुचर्चित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है। हजारीबाग टाउन से चलने के कारण रांची और पटना के बीच की दूरी कम हो जाएगी जिससे समय कभी बचत होगा। साथ ही साथ नए रोड में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसा ट्रेन चलने से आम क्षेत्रीय जनता भी अब वंदे भारत जैसे ट्रेन में सफर कर सकेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार झारखंड के वासियों के बहुत लंबे समय से है।