झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय : शैक्षणिक पदों हेतु भर्ती, आज ही करे आवेदन

0 minutes, 9 seconds Read

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय , चेरी मनातु कडरू राँची के विभिन्न अकादमिक विभागों में आचार्य ( 11 ), सह आचार्य ( 15 ) एवं सहायक आचार्य (07) के पदों पर भर्ती हेतु योग्य भारतीय नागरिकों एवं भारत के प्रवासी नागरिकों (ओसीआई) से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन का मांग किया गया है।

जिसकी  अर्हता, अनुभव, आरक्षण, सेवा शर्तें, परिलब्धियाँ, आदि विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.cuj.ac.in पर इस  है।

Whatsapp Group

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय : शैक्षणिक पदों हेतु रोलिंग भर्ती विज्ञापन

बैकलॉग रिक्ति

** यदि पर्याप्त नं. EWS श्रेणी के तहत आवेदन प्राप्त नहीं होने पर अन्य श्रेणियों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने विज्ञापन के विरुद्ध पहले आवेदन किया है। CUJ/Advt./2022-23/05 दिनांक: 13″ दिसंबर, 2022 को नए सिरे से आवेदन करना होगा। हालांकि, उन्हें शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

See also  JSSC , Revenue inspector की तैयारी करना हुआ आसान

* रिक्ति प्रारंभ में एक वर्ष के लिए या ग्रहणाधिकार धारक के वापस लौटने की अवधि तक है। , जो भी पहले हो। यदि ग्रहणाधिकार धारक नए संगठन/पद में समाहित होने का विकल्प चुनता है, तो  रिक्ति के विरुद्ध भर्ती किए गए पदधारी को उचित प्रक्रिया के बाद उसी पद पर नियमित करने पर विचार किया जा सकता है।

आवेदन शुल्क : आवेदन प्रसंस्करण शुल्क: यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए रु.  मात्र 1000/- है।

वहीं बात करे PwBD श्रेणी, महिला आवेदक, एससी और एसटी के आवेदकों का तो  कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

See also  जुड़वा बहनों ने लहराया परचम, तोड़े सारे रिकॉर्ड

अगर एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा

आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया:

इच्छुक उम्मीदवारों को तय तिथि से पहले उसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार सीयू-चयन पोर्टल https://curec.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *