कोडरमा
शहरी क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गईपेड़ लगाओ एवं बिजली में छूट पाओ*योजना वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतू राज्य सरकार की एक अच्छी पहल है।
उक्त योजना के अंतर्गत जिले के शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के आवासीय परिसर में लगे पेड़ों पर प्रति पेड़ पांच यूनिट की दर से अधिकतम पचीस यूनिट फ्री बिजली प्रदान की जायेगी।
इसकी जानकारी देते हुए प्रादेशिक वन प्रमंडल के जिला वन पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की उक्त योजना चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह से प्रारंभ की गई है। जिसके तहत शहरी क्षेत्र के आवासीय परिसर में पेड़ लगाने वालों को उपरोक्त सब्सिडी मिलेगी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर को हरा-भरा रखना एवं पर्यावरण को स्वच्छ एवं संतुलित करना है।
डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि आवासीय परिसर में वैसे पेड़ों पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा जिस पेड़ की गोलाई बीस सेंटीमीटर अथवा उससे अधिक होगी तथा आवासीय परिसर में लगे केवल एक मीटर पर ही अनुदान मिलेगा। जो उपभोक्ता 100यूनिट फ्री बिजली एवं पानी प्राप्त कर रहे हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
साथ ही इस योजना से औद्योगिक सरकारी प्रतिष्ठानों के अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठान को अलग रखा गया है। पेड़ों की गणना प्रतिवर्ष करानी है। वर्तमान समय में यह योजना पांच वर्षों के लिए है।