कोडरमा जिले के रैन-बसेरों एवं सार्वजनिक शौचालयों में सुविधाओं का घोर अभाव

0 minutes, 2 seconds Read

कोडरमा जैसा कि विदित है कोडरमा जिले का एकमात्र रैन-बसेरा झुमरीतिलैया के महतओआहर में निर्मित है,जो कि जनसुविधाओं से पूर्णतः वंचित है जो झुमरीतिलैया शहर से तीन किलोमीटर दूर है।

जिसके फलस्वरूप फुटपाथ पर अपना जीवन -बसर करने वाले लोगों को रात में  चैन सेसोना भी नसीब नहीं हो पाता।

Whatsapp Group

दिसंबर महीने में ठंड का आगाज होने से फुटपाथ पर रात्रि में जीवन -बसर करने वाले दैनिक मजदूरों एवं कूलियो का जीवन अत्यंत कष्टप्रद है।

साथ ही जिले के सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति भी बदतर है। कोडरमा जिले का मुख्य शहर झुमरीतिलैया में सार्वजनिक शौचालय,जो कि नगर पर्षद झुमरीतिलैया द्वारा निर्मित किए गए हैं। उक्त शौचालयों का नगर पर्षद झुमरीतिलैया द्वारा रखरखाव न किये जाने की वजह से गंदगी एवं दुर्गंधयुक्त हैं।

See also  पंचायत सेवक को एसीबी ने घूस लेते धर दबोचा

अतः जिला प्रशासन कोडरमा को अतिशीघ्र रैन-बसेरे में जनसुविधाओं को पूरा करने तथा शौचालयों को दुरुस्त करने एवं रखरखाव की जरूरत है केवल स्वच्छ कोडरमा का बोर्ड लगवाने से कुछ लाभ नहीं होगा।जिला प्रशासन कोडरमा को बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए जिले के मुख्य स्थानों पर सायं काल में अतिशीघ्र अलाव की भी जरूरत है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *