Jharkhand teacher recruitment 2023

Jharkhand teacher recruitment 2023 जेएसएससी ने मांगा 26001 पद के लिए आवेदन, योग्यताधारी भी नहीं कर सकेंगे अप्लाई

author
0 minutes, 2 seconds Read

Jharkhand teacher recruitment 2023  झारखंड में टीचर वेकेंसी रिक्रूटमेंट कर रहे इंतजार अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर है। वहीं कुछ लोगों के लिए दुख की भी खबर है। 26001 पदों की नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा शिक्षक झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का ऑनलाइन आवेदन का मांग किया है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रशिक्षित  अभ्यर्थी 8 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ज्ञात  हो कि झारखंड में टेट परीक्षा का आयोजन 2016 में ही किया गया था। मतलब अभी के शिक्षक नियुक्ति में वैसे अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे जो 2016 के बाद शिक्षक बने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं। क्योंकि ऑनलाइन आवेदन पारा शिक्षक व गैर पारा शिक्षक ही कर पाएंगे जो JTET पास है

Whatsapp Group
See also  JSSC ने जारी किया मेडिकल कर्मियों के लिए सरकारी नौकरी, योग्यता सैलरी परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी यहां पर

पारा शिक्षक व गैर पर शिक्षकों के लिए भी इस बार 26001 नियुक्तियों में सीटे आरक्षित है आरक्षित है। परीक्षा वहीं आरक्षित कैटिगरी के लिए ₹50 भी जेएसएससी के द्वारा परीक्षा शुरू रखा गया है।

इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा में कुल तीनपत्र होंगे जो की तीन पायलिया में आयोजित होंगे। वही स्नातक प्रशिक्षित सहायक अचार के लिए मुख परीक्षा में कुल 4 पात्र होंगे। जिला में पारा शिक्षक गैर पारा शिक्षक सामाजिक अध्ययन व भाषा के शिक्षकों के लिए भी पद निर्धारित किए गए हैं।

इंटर प्रशिक्षित कक्षा एक से कक्षा 5 तक पारा शिक्षक के लिए 5469 पद वहीं गैर पारा शिक्षक के लिए 5531 पद कुल मिलाकर 11000 पद पर नियुक्ति होगी।

See also  हावड़ा भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस पटरी से उतरी टला बहुत बड़ा हादसा

स्नातक प्रशिक्षित कक्षा 6 से 8 तक के लिए पारा शिक्षक 2470 पद एवं गैर पारा शिक्षक 2538 पद कुल मिलाकर 5008 पद की नियुक्ति होगी।

कक्षा 6 से 8 तक भाषा के लिए पारा शिक्षक 2463 पद वहीं गैर पारा शिक्षक 2528 पद कुल मिलाकर 4991 पदों की नियुक्ति होगी।

वहीं स्नातक प्रशिक्षित कक्षा से कक्षा आठ सामाजिक अध्ययन के लिए पारा शिक्षक 2467 पद गैर पारा शिक्षक 2467 पद कुल मिलाकर 5002 पद की नियुक्ति होनी है। सभी श्रेणियां के लिए कल पर शिक्षकों के 12869 पर वहीं गैर पारा शिक्षक के लिए 13132कुल मिलाकर 26001 पदों की नियुक्ति होगी।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *