Jharkhand teacher vacancy झारखंड में निकलने वाली है हजारों की संख्या में शिक्षक भर्तियां। शिक्षक बनने का मिलने जा रहा है सुनहरा मौका। जो भी उम्मीदवार लंबे समय से इन भर्तियों का इंतजार कर रहा था पूरा होने जा रहा है उनका सपना।
उम्मीदवार लग जाएं इस परीक्षा की पूरी जीतोड़ तैयारी में। इन भर्तियों की घोषणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कर दी है ।उन्होंने कहा है कि 15 नवंबर के पहले ही 26000 शिक्षकों की वैकेंसी जारी कर दी जाएगी।
इस वैकेंसी से जुड़ी घोषणा जगरनाथ महतो (Education Minister of Jhakhand ) ने की है 15 नवंबर के पहले ही वैकेंसी जारी हो जाएगी
इन वैकेंसी यों के संदर्भ में JSSC को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन 26000 शिक्षकों की वैकेंसी यों की बहाली के बाद jharkhand tet का आयोजन किया जाएगा । इस घोषणा के बाद उम्मीदवार जो शिक्षक बनने का सपना अपने दिल में लिए बैठे थे एक बार फिर से उनके दिल में उम्मीद की किरण जागी है।
Jharkhand teacher vacancy JTET/TET का आयोजन कब किया जाएगा
प्राप्त सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है टेट का रिजल्ट जारी होने के बाद 24000 शिक्षकों की बहाली के लिए वैकेंसी जारी की जाएगी ।कुल 50000 शिक्षक होंगे नियुक्त इन नियुक्तियों को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण के vacancy में जो tet पास है उनलोगो को मौका दिया जाएगा । इस cte
ज्ञात हुआ है कि चुनाव (Jharkand Election )को देखते हुए झारखंड सरकार राज्यों के लोगों को खुश करने में लगी हुई है ।इसके लिए वह कई तरह की योजनाओं की घोषणा और उन घोषणाओं को पूरा करने की कोशिश में लगातार जुटी हुई है ।इससे पहले भी झारखंड वासियों को सरकार ने घोषणा करके कई तोहफे दिए हैं। आशा करते हैं कि शिक्षक भर्तियों की घोषणा को झारखण्ड सरकार पूरा करेगी।