झारखंड के 13 जिला जज का हुआ High Court के द्वारा चयन, एक जज कोडरमा जिले का निवासी

0 minutes, 2 seconds Read

Distric judge  result झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा आयोजित जिला जज नियुक्ति विज्ञापन संख्या 1 /2022 का परिणाम जारी कर दिया है। झारखंड जिला जज रिजल्ट झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के द्वारा  जारी किया गया है जिसमें से 13 जजों को नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है।

झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा 22  जिला जजों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था । जिसकी मुख्य परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की गई थी।

Whatsapp Group

12 और 13 मार्च को जिला जजों की नियुक्ति हेतु साक्षात्कार लिया गया था जिसमें से 66 कैंडिडेट को बुलाया गया था। 66 कैंडिडेट में 13 कैंडिडेट को जिला जज के लिए चयनित किया गया है।

See also  JSSC / JDLCCE / JCECEB की महत्वपूर्ण सूचना : उर्दू विषय के अभ्यर्थियों से शिक्षक नियुक्ति में मांगा विकल्प, आज है भरने का अंतिम दिन

चयनित जजों में नमिता चंद्रा, श्वेता ढींगरा, पारस कुमार सिन्हा, कुमार साकेत, शिव नाथ त्रिपाठी, भूपेश कुमार आयशा खान भानु प्रताप सिंह नीति कुमार प्राची मिस्रा पवन कुमार राजेश कुमार बग्गा और नारंजन सिंह है।

पवन कुमार जो कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड क्षेत्र के निवासी हैं। पवन कुमार ने कड़ी मेहनत करके झारखंड जिला जज में सफलता पाया  है । अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पवन कुमार और उनके माता-पिता को क्षेत्र के वासियों के द्वारा बधाई दी जा रही है

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *