JPSC ने जारी किया विज्ञापन, सरकारी डॉक्टर बनने का सुनहरा मौका

0 minutes, 12 seconds Read

JPSC Recruitment : झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा  स्वास्थ्य विभाग के अधीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की होनेवाली नियुक्ति के लिए jpsc ने विज्ञापन जारी कर दी है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों के कुल 836 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें 771 नियमित तथा 65 बैकलाग पद शामिल हैं। आयोग ने दोनों श्रेणी के चिकित्सकों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किया है।

Whatsapp Group

नियमित पदों के लिए

नियमित पदों पर नियुक्ति के लिए 31 मार्च 2023 से 2मई2023 तक आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 4 मई2023 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा, जबकि 19 मई 2023 तक हार्ड कापी जमा करना आवश्यक है।

Baclog पदों के नियुक्ति लिए

बैकलाग पदों के लिए आनलाइन आवेदन 27 मार्च 2023 से 28 अप्रैल2023 तक आवेदन किए जाएंगे। 2 मई 2023 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा तथा 15 मई2023 तक आवेदन की हार्ड कापी जमा करना अनिवार्य है।

See also  JPSC: खाद सुरक्षा अधिकारी (JPSC FSO) भर्ती 2023

विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव तथा साक्षात्कार के आधार पर होगी। 100 अंक शैक्षणिक योग्यता व कार्यानुभव के लिए निर्धारित किए गए हैं, जबकि 15 अंकों का साक्षात्कार होगा।

 

शैक्षणिक योग्यता के तहत MBBS के लिए 60 अंक, स्नातकोत्तर से उच्चतर योग्यता के लिए 15 अंक तथा कार्यानुभव के लिए अधिकतम 25 अंक निर्धारित किए गए हैं

नहीं भरते आधे भी पद

विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति में आधे भी पद नहीं भरते। पूर्व में JPSC द्वारा पूरी की गई नियुक्ति प्रक्रिया में ऐसा ही देखने को मिलता  रहा है। यहां तक कि कई चिकित्सक नियुक्ति के बाद भी योगदान नहीं देते, जबकि कई चिकित्सक योगदान तो देते हैं लेकिन ड्यूटी नहीं करते।

See also  JSSC CGL Paper लीक में जांच के लिए DSP प्रभात रंजन नियुक्त

इन विभागों में होगी नियुक्ति विभाग

नियमित पद – बैकलाग पद

चर्म रोग 16 – 02

पैथोलाजी 06 – 01

फीजिशियन 236 – 01

रेडियोलाजी 28 – 01

ईएनटी 12 – 04

शिशु रोग 234 – 21

सर्जरी 42 – 03

निश्चेतना 80 – 03

स्त्री रोग 36 – 18

नेत्र रोग 25 – 00

अस्थि रोग 28 – 04

फारेंसिक 20 – 01

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *