60-40 nay chalto झारखंड के युवा बेरोजगार अभ्यर्थी अब सरकार का विरोध करने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। ऐसी सूचना छात्र संगठन के नेता के द्वारा प्राप्त हो रही हैं। 60–40 नाय चलतो के विरोध को लेकर के झारखंड के छात्र संगठन साथ ही साथ शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर शिक्षक व अन्य लोग भी समर्थन में है। कल यानी 10 मार्च को युवाओं ने #60_40 _नाय _चलतो को लेकर ट्विटर चैंपियन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
पकड़ भारत के रिपोर्टर को छात्र संगठन के नेता ने बताया और आग्रह किया कि सारे युवक ट्विटर कैंपेन 60–40 ट्विटर में भाग लेकर सरकार को अपना मनसा जाहिर करने के लिए तैयार रहे।
जैसा की प्राप्त सूचना है 13 मार्च को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बजट सत्र में विधानसभा में नियोजन नीति को लेकर के अपना वक्तव्य बजट सत्र में नियोजन नीति को लेकर रखने वाले हैं।
इसी के मध्य नजर टि्वटर कैंपेन के जरिए छात्र संगठन व शिक्षण संस्थान के शिक्षक ने सरकार पर नियोजन नीति हेतु अपना मनसा और स्टैंड पूरा क्लियर करने के संबंध में ट्विटर कैंपेन की तैयारी कर रहे हैं।
15 मार्च के बाद अगर सरकार छात्रों के मांग के अनुसार नियोजन नीति लागू नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में छात्र संगठन और शिक्षण संस्थान के द्वारा विधानसभा घेरने की प्लानिंग है । ऐसा सूचना सूत्र से प्राप्त हो रही है।