झारखंड के बेरोजगार युवा सरकार से टकराने के लिए हो गए है तैयार!-

0 minutes, 1 second Read

60-40 nay chalto झारखंड के युवा बेरोजगार अभ्यर्थी अब सरकार का विरोध करने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। ऐसी सूचना छात्र संगठन के नेता के द्वारा प्राप्त हो रही हैं। 60–40 नाय चलतो  के विरोध को लेकर के झारखंड के छात्र संगठन साथ ही साथ शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर शिक्षक व अन्य लोग भी समर्थन में है। कल यानी 10 मार्च को युवाओं ने #60_40 _नाय _चलतो   को लेकर ट्विटर चैंपियन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

See also  शिक्षकों के सम्मान में पीपरा बाजार स्थित VM SCIENCE ACADEMY में धूम धाम से मना शिक्षक दिवस

पकड़ भारत के रिपोर्टर को छात्र संगठन के नेता ने बताया  और आग्रह किया  कि सारे युवक ट्विटर कैंपेन 60–40 ट्विटर में भाग लेकर  सरकार को अपना मनसा जाहिर करने के लिए तैयार रहे।

Whatsapp Group

जैसा की प्राप्त सूचना है 13 मार्च को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बजट सत्र में विधानसभा में नियोजन नीति को लेकर के अपना वक्तव्य बजट सत्र में नियोजन नीति को लेकर  रखने वाले हैं।

इसी के मध्य नजर टि्वटर कैंपेन के जरिए छात्र संगठन व शिक्षण संस्थान के शिक्षक ने सरकार पर नियोजन नीति हेतु अपना मनसा और स्टैंड पूरा क्लियर करने के संबंध में ट्विटर कैंपेन की तैयारी कर रहे हैं।

See also  झारखंड सरकार में1000 करोड़ का घोटाला ? करवाई का अनुसंशा–

15 मार्च के बाद अगर सरकार छात्रों के मांग के अनुसार नियोजन नीति लागू नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में छात्र संगठन और शिक्षण संस्थान के द्वारा विधानसभा घेरने की प्लानिंग है । ऐसा सूचना सूत्र से  प्राप्त हो रही है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *