झारखंड में भी jio का 5G सेवा शुरू, इन जिलों में jio शुरू–

0 minutes, 41 seconds Read

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ जिओ की सर्विस 23 के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार कर रही है। इसी क्रम मेंJIO तेजी से अपने True 5G का रोलआउट (Roll Out) करना शुरू कर दिया है। प्रत्येक सप्ताह को 20 और नए शहर JIO True 5G नेटवर्क (True 5G Network) से कनेक्ट करने के लक्ष्य से विस्तार कर रहा है। इस प्रकार  जियो के True 5G से जुड़ने वाले शहरों की संख्या अभी तक बढ़कर कुल 277 हो गयी है।

JIO True 5G से जुड़ने वाले शहरों में झारखंड के बोकारो स्टील सिटी, देवघर एवं हजारीबाग (Hazaribagh), बिहार के भागलपुर एवं कटिहार असम के चार शहर बोंगईगांव, उत्तरी लखीमपुर, शिवसागर तथा तिनसुकिया में JIO 5G का विस्तार किया गया।

Whatsapp Group

JIO True 5G UP

UP के तीन शहर अयोध्या, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, मोरमुगाओ (गोवा), दीव (दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव), गांधीधाम (गुजरात), Raichur (कर्नाटक), सतना (मध्य प्रदेश), चंद्रपुर तथा इचलकरंजी (महाराष्ट्र), थौबल (मणिपुर) में भी जियो की True 5G सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है।

See also  बाढ़ का हाल जानने गए विधायक को महिला ने जड़ा सबके सामने थप्पड़

यूजर्स को Jio वेलकम ऑफर के तहत किया जाएगा आमंत्रित

रिलायंस जियो इनमें से अधिकतर शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र Operator बन चुका है। बताते चले की इन शहरों के JIO Users को जियो वेलकम ऑफर (Welcome Offer) के तहत आमंत्रित किया जा रहा है। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 GBPS+ स्पीड पर Unlimited Data दिया जा रहा है।

कई क्षेत्रों में विकास का मिलेगा अवसर

JIO प्रवक्ता ने कहा कि 11 राज्यों के 20 नए शहरों में जियो True 5G लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं। और जियो के True G से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 277 हो गयी है।

इस लॉन्च की बदौलत 277 शहरों में JIO उपयोगकर्ता नए साल 2023 में जियो True 5G के परिवर्तनकारी लाभों का आनंद ले पाएंगे। ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन और वाणिज्य स्थलों के साथ-साथ हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी  रहा हैं।

जियो की True 5G सेवाओं के लॉन्च के साथ इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, एसएमई, हैल्थकेयर, कृषि, आईटी के क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

See also  काशी विश्वनाथ मंदिर बना व्यापार का केंद्र ! ₹2000 देकर करने होंगे मंदिर दर्शन

दिसंबर तक पूरे देश को मिलेगी जियो True 5G सेवा

झारखंड, बिहार (Bihar), असम, गोवा, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति jio ने आभार जताया है।

देश भर में True 5G रोलआउट की स्पीड भी बढ़ा दी  गई है ।  दिसंबर 2023 तक पूरा देश jio True 5G से जोड़ने का लक्ष्य है ।

jio True 5G भारत का एकमात्र True 5G नेटवर्क है जो  4G नेटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर पर चलता है।

यही नहीं, JIO के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5G spectrum का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण है जो इसे बहुत मजबूती प्रदान करता है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *