Kendriya vidyalay ने जारी किया PRT,TGT,PRT परीक्षा तिथि , 7 फरवरी शुरू से होगी परीक्षा, विस्तृत जानकारी यहां पर

1 minute, 39 seconds Read

kendriya vidyalay exam date 2023 केंद्रीय विद्यालय द्वारा परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का तिथि घोषित कर दिया है।

केंद्रीय विद्यालय  रिक्रूटमेंट की घोषणा के साथ से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि परीक्षा बहुत जल्द ले लिया जाएगा। जो अभ्यर्थी अभी तक परीक्षा की तैयारी नहीं किए हैं एग्जाम की तिथि घोषित हो जाने के बाद  अपना तन मन के साथ लग जाए ।

Whatsapp Group

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय ने समय से 20 दिन पहले ही एग्जाम की तिथि घोषित कर दी है। बाद  सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम तथा सारे स्टेट बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो जाती है।  12वीं के परीक्षा के बाद competitive exam की परीक्षा की  शुरू हो जाने के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा लेने की  सेंटर नहीं मिल पाने की संभावना को देखते हुए फरवरी महीने में ही परीक्षा ले ली जा रही है।

See also  DSSSB Vacancy 2024: दिल्ली अधीनस्थ में सरकारी शिक्षक में भर्ती, टीजीटी पीजीटी PRT और नर्सरी के लिए बहाली का नोटिफिकेशन

KVS teacher recruitment 2023  केंद्रीय विद्यालय में में अध्यापकों की कमी के कारण नियुक्ति प्रक्रिया भी जल्द पूरा कर ली जा रही है। इसी को मध्य नजर रखते हुए केंद्रीय विद्यालय ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

केंद्रीय विद्यालय द्वारा टीजीटी पीजीटी पीआरटी समेत विभिन्न टीचिंग टीचिंग पदों की भर्ती की जानकारी अधिकारी वेबसाइट पर दे दी है।

केंद्रीय विद्यालय की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 से 12 दिन पहले जारी करने की उम्मीद की जा रही है।

 

KVS TGT PGT PRT EXAM SCHEDULE 2023

Date of examination post
7 फरवरी 2023 assistant commissioner
8 फरवरी 2023 Principal
9 फरवरी 2023 Vice principal and prt( music)
12-14 फरवरी 2023 TGT
16-20 फरवरी 2023 PGT
20 फरवरी 2023 Finance officer is civil and Hindi translator
21– 28 फरवरी 2023 Prt
1-5 मार्च 2023 Junior secretariat assistant
5 मार्च 2023 Stenographer grade 2
6 मार्च 2023 Librarian assistant section officer and senior secretariat assistant.
See also  झारखंड में भी jio का 5G सेवा शुरू, इन जिलों में jio शुरू–

KVS TGT PGT prt exam schedule has been release. The information about schedule of examination updated in kendriya vidyalaya official website. About admit card it is expected to update particular student before the 10th to 15 days of schedule exam.

Kendriya vidyalay sangathan release the exam schedule in the month of February due to many region. After starting the CBSE 10th and 12th board examination the centre is not available for KVS to conduct KVS examination recruitment 2023. And 12th board the competitive examination will begin because of that the conduct of KVS examination also take delay. And the shortage of the teachers in KVS school examination in the month of February 2023.

 

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *