JSSC examination झारखंड में बेरोजगारों के लिए आलम यह था कि परीक्षा कब लिया जाएगा फॉर्म कब निकाला जाएगा। इसी के मद्देनजर सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले झारखंड के रोजगार युवकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने दे दिया है।
2023 में उन्हें परीक्षाओं के लिए पूर्ण रूप से तैयार और होने की जरूरत हो गई है। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने साल भर 2023 (calendar of examination) में होने वाले परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है।
आयोग ने इसमें विज्ञापन परीक्षाओं की संभावित तिथि के साथ परीक्षा कैलेंडर को जारी किया है । साथ ही साथ परीक्षा परिणाम की तिथि भी बताया गया है।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कैलेंडर के अनुसार झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा( jharkhand Laboratory Assistant competition) जून के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना बतााया गया है। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा ( post graduate trained teacher competitive Examination) जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है ऐसा संभावना जताई गई है। दोनों का आवेदन नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया गया है दोनों ही परीक्षा CBT मोड़ में आयोजित होंगी।
डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त 2023के पहले सप्ताह और सामान्य स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा यानी CGL सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होगी। दोनों ही परीक्षा का आवेदन का विज्ञापन मई में प्रकाशित होने की पूरी संभावना है।